Balrampur : एक लाख की चेन समेत धोखाधड़ी के आरोपी धरे गए
रोहित गुप्ता
उतरौला, बलरामपुर। श्रीदत्तगंज पुलिस ने आभूषण व्यवसायी से धोखाधड़ी कर सोने के आभूषण लेकर फरार हो जाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो सोने की चेन व बाइक बरामद की है। गिरफ्तार दोनों आरोपी जनपद गोंडा के रहने वाले हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रीदत्तगंज बाजार में कल दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से सर्राफा व्यवसायी मो. शकील की दुकान पर आए और धोखाधड़ी करके दो नकली सोने का चैन देकर असली सोने का चैन लेकर फरार हो गए। दुकानदार द्वारा चैन की जांच किये जाने पर वह दोनों चैन नकली निकले। इसकी सूचना दुकानदार द्वारा दिये जाने पर पुलिस ने दोनों का सीसीटीवी फुटेज निकला और सीसीटीवी के आधार पर दोनों की शिनाख्त कर श्रीदत्तगंज कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त हरीश कुमार पुत्र गंगा प्रसाद लोहिया निवासी पूरब गली थाना धानेपुर जनपद गोंडा एवं शैलेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी भोगांव महेशभारी थाना धानेपुर जनपद गोंडा के पास से दो सोने की चेन जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी