Balrampur : हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

संवाददाता

बलरामपुर। सावन माह के पहले दिन गुरुवार को हर-हर महादेव व बोल बम से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ जुटी। भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान शिव से सुख-शांति व परिवार के कल्याण की कामना की। सावन माह में शिवभक्त भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए विधि-विधान के साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं। सावन माह के पहले दिन जिले के सभी शिवालयों में भोर से ही शिवभक्तों की भीड़ जुटने लगी। शिवभक्तों ने भांग, धतूरा, बेलपत्र, गन्ना, बेर, अक्षत आदि अर्पित करके भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। शिवालयों में पूरे दिन जलाभिषेक करने वालों की भीड़ भी जुटी रही। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव से सुख-शांति का आशीर्वाद मांगा। देवीपाटन मंदिर स्थित शिवालय, बिजलीपुर के शिवालय, हनुमानगढ़ी मंदिर स्थित शिवालय, झारखंडेश्वर महादेव मंदिर, राजापुर भरिया जंगल स्थित कल्पेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना की। इसके अलावा उतरौला के दुखहरण नाथ मंदिर, पचपेड़वा के शिवगढ़ धाम, गैसड़ी, रेहरा बाजार, सादुल्लाहनगर, पेहर बाजार व ललिया आदि क्षेत्रों में भी भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

यह भी पढें : जानें किन शर्तो पर भाजपा सांसद ने स्थगित किया प्रस्तावित धरना

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!