Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBalrampur-शिक्षक दिवस के दिन पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर विरोध जतायेंगे...

Balrampur-शिक्षक दिवस के दिन पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर विरोध जतायेंगे प्राइवेट शिक्षक

बलरामपुर। पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर विरोध जतायेगा। 

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जयसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते छह माह से सभी शिक्षण संस्थान बंद है। प्रदेश सरकार के द्वारा सभी वर्गों के सहयोग के लिए कुछ ना कुछ किया गया है, लेकिन प्राइवेट शिक्षण संस्थान से जुड़े शिक्षकों के लिए कुछ नहीं किया गया है। ऐसे में प्राइवेट स्कूल के शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है। 

शिक्षक दिवस पर प्रदेश के 46 जनपदों में उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ द्वारा जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जायेगा। इसको लेकर सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया जा चुका है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular