Balrampur : महिलाओं, लड़कियों को समझाया-इमरजेंसी में यहां करें फोन

गांव-गांव जाकर जन जागरूकता अभियान चला रही है बलरामपुर की एंटी रोमियो टीम

संवाददाता

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान, व स्वावलंबन के लिए महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से विभिन्न थानों के पुलिस कर्मियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र से सम्बंधित बाजारों, स्कूलों, बैंकों, अस्पतालों व अन्य सार्वजनिक स्थानों तथा गांवों में जाकर जागरूक किया गया। पुलिस कर्मियों ने विशेष रूप से महिलाओं तथा बालिकाओं को बताया कि वे किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए 1090 वीमेन पॅावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइऩ तथा 102 स्वास्थ्य सेवा के नम्बरों पर फोन करके सहायता मांग सकती हैं। यहां पर फोन करने से उन्हें यथासंभव जल्द से जल्द सहायता प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त यदि उन्हें कभी थानों पर जाने की जरूरत पड़े तो वहां स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर बैठी महिला कर्मचारी से मिलकर अपनी समस्या विस्तार से बताएं। महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कर्मचारी थाने पर अपनी शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं व लड़कियों के लिए ही होती हैं, जिससे उन्हें अपनी समस्या बचाने में कोई हिचकिचाहट न हो। एंटी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलों, शोहदों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सतत् निगरानी करते हुए व्यापक अभियान चलाया गया।

उतरौला में महिलाओं को पत्रक वितरित करती एंटी रोमियो टीम की सदस्य।

यह भी पढें : धर्म छिपाकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी दारोगा गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!