Balrampur : नहर में नहाने गए पांच युवक डूबे, दो की मौत
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में सोमवार को सरयू नहर में नहाने गए पांच युवक तेज धारा में बह गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में तीन युवकों को बचा लिया, लेकिन दो अन्य की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक युवकों के घर में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार, जूड़ीकुइयां गांव के पास बह रही सरयू नहर में सोमवार को पांच युवक नहाने गए थे। वे सभी अचानक तेज धारा में बहने लगे। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने तीन युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया, लेकिन सोनू (24) और फैजान (28) की डूबकर मौत हो गई। थानाध्यक्ष आलोक राव ने बताया कि दोनों युवकों के शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक एसपी यादव तुरंत मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
यह भी पढें : तो इसलिए भाजपा नेता को करना पड़ा आत्म हत्या!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310