Balrampur : नदी में नहाने गये युवक का डूबकर मौत
बलरामपुर। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर के निकट सिरिया पहाड़ी नदी में मंंगलवार की सुबह नहाते समय डूबकर युवक की मौत हो गई है।
नंदमहरा चौकी इंचार्ज डीएन चतुर्वेदी ने बताया कि थाना ललिया के हाथी गर्दा ग्राम निवासी रोहित तिवारी उम्र 18 वर्ष पुत्र दीनबंधु तिवारी अपने मित्र के यहां रतनपुर ग्राम में सोमवार को आया था। मंगलवार की सुबह गांव के बाहर से होती हुई निकली सीरिया नदी में नहाने गया था जो नहाते समय डूब गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गोताखोरों के सहयोग से युवक के शव को निकलवाया गया । जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पिता दीनबंधु के तहरीर पर मामले की छानबीन की जा रही है।