Balrampur दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत,एक की मौत दूसरा गंभीर

बलरामपुर (हि.स.)। जिले के बरियों पुलिस चौकी के अंर्तगत नेशनल हाईवे सड़क 343 ककना पेट्रोल पंप के आगे दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर से बलरामपुर तक नेशनल हाईवे सड़क 343 पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इसके वजह से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं घट रही है। शनिवार कि देर रात बरियों पुलिस चौकी के अंतर्गत ककना पेट्रोल पंप के आगे दो बाइकों में आमने- सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वाहन चालको ने तत्काल बरियों चौकी प्रभारी रजनीश सिंह को जानकारी दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने एक बाइक सवार गंभीर को तत्काल एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। वहीं दूसरा बाइक सवार मृत युवक की लाश पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है ।

error: Content is protected !!