Balrampur : दलित किशोरी से सामूहिक बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
दिव्य प्रकाश तिवारी
तुलसीपुर, बलरामपुर। तहसील के कोतवाली जरवा अंतर्गत एक गांव में दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की खबर है। पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र की निवासी एक 15 वर्षीय दलित किशोरी को जुहैद उर्फ भल्लू (23) पुत्र अब्दुल हसन और सुहेल (25) पुत्र इसराइल ने शौच के लिए खेत में जाते समय पकड़ लिया था तथा बगल के गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर उसके साथ मार-पीट भी की गई थी। काफी समय तक उसके घर न लौटने पर स्थानीय पुलिस चौकी बघेलखंड पर सूचना दी गई। दूसरे दिन दोपहर में वह गांव से थोड़ी दूर गन्ने के खेत में बेहोशी की हालत में पाई गई। उसके कपड़े फटे थे तथा वह खून से लथपथ थी। परिजन की तहरीर पर जरवा कोतवाली में भादवि की धारा 323, 376, व पास्को एक्ट की धारा 3/4 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार कनौजिया ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। बघेलखंड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामकुमार वर्मा ने बताया कि आरोपियों को राप्ती नहर के पास बुधवार को दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढें : बाइक टकराने से नाराज दारोगा ने युवक पर तानी पिस्टल, निलम्बित
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310