Balrampur : तीसरे दिन कब्र से पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई लाश
रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर। जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में बीते 13 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई युवती के शव को खोदवाकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के बुटहनी निवासी राम प्रताप ने बीते 14 जुलाई को रेहरा थाना में हत्या कर साक्ष्य छिपाने व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। प्राथमिकी में उन्होंने लिखाया था कि उनकी पुत्री मीना का विवाह रेहरा थाना क्षेत्र के मुहम्मद नगर निवासी सुरेंद्र कुमार के साथ 2015 में हुआ था। दोनों से दो बच्चे भी हैं। विवाह के बाद से ही उसकी पुत्री पर मायके से मारुति कार लाने का दबाव बनाया जाता था। सात जुलाई को मीना ने अपने पति व जेठानी को आपत्तिजनक हालत में देखा था। इसके बाद ससुराली जन ने उसे जमकर मारा-पीटा था। 10 जुलाई को वह मनकापुर दवा लेने गई थी। वहां उसने अपनी बहन को पूरी बात बताते हुए हत्या की आशंका जाहिर की थी। आरोप है कि 13 जुलाई की रात मीना की हत्या के बाद घर के दक्षिण तरफ शव को दफना दिया गया। वह छह माह की गर्भवती भी थी। एसडीएम संतोष ओझा ने बताया कि उनकी मौजूदगी में मृतका के पिता के आरोपों के दृष्टिगत शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें : अजीब टोटका : पानी बरसने के लिए बांधकर नहलाए गए पूर्व प्रधान
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310