Balrampur : ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजे की मौत
बलरामपुर। उतरौला कोतवाली क्षेत्र के सादुल्लाह नगर उतरौला मार्ग पर गुरुवार की शाम ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजे की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।
सादुल्लाह नगर-उतरौला मार्ग पर पलटनडीह गांव के पास गुरुवार की देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली व मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमें रमवापुर इटईरामपुर निवासी वसीम (45) व उसका भांजा गुलाम सरवर (07) की मौके पर मौत हो गयी।
प्रभारी निरीक्षक उतरौला वकील पाण्डेय ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। मौके से चालक फरार हो गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।