Balrampur : जानें, छुट्टी के दिन क्यों खोला गया कोषागार का लाक!
संवाददाता
बलरामपुर। नवागत जिलाधिकारी आईएएस डा. महेंद्र कुमार ने रविवार को अवकाश के दिन कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उनके आगमन पर बाकायदा कोषागार का लाक खोला गया और उन्होंने जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण किया। डीएम ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाएगा। नवागत जिलाधिकारी डा. महेंद्र कुमार 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह कानपुर नगर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। नवागत डीएम ने कहा कि एक अगस्त को पत्रकारों से बातचीत कर जिले से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी ली जाएगी। अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक रणनीति बनाई जाएगी। कहा कि उनका प्रयास होगा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ-साथ आम जनमानस के साथ बेहतर समन्वय बनाकर जिले का विकास कराएं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीडीओ संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, उपायुक्त मनरेगा सूबेदार सिंह आदि ने उनका स्वागत किया।
यह भी पढें : जब छुट्टी के दिन अचानक DM जा धमके तहसील!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310