Balrampur : आकाशीय बिजली से मृत व्यक्ति के घर पहुंचे विधायक, दी सहायता
आपदा विशेषज्ञ ने ग्रामीणों के मोबाइल में डाउनलोड कराया दामिनी एप
संवाददाता
बलरामपुर। सदर विधायक पल्टूराम ने तहसील सदर अंतर्गत ग्राम बलुआ बलुई में विगत दिनों आकाशीय बिजली गिरने से मृतक जितेंद्र के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहां पर विधायक द्वारा मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा राहत योजना के तहत अनुमन्य 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र सौंपा। बताते चलें कि विगत 20 जुलाई को जितेंद्र कुमार (28) पुत्र परशुराम की वज्रपात के कारण मृत्यु हो गई थी। जिला प्रशासन द्वारा मृतक की पत्नी के खाते में 04 लाख रुपए की आर्थिक मदद अहेतुक सहायता भेज दी गई है। इस दौरान उपस्थित जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह द्वारा वज्रपात की घटना से बचने के उपायों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। आपदा विशेषज्ञ सिंह द्वारा वज्रपात की पूर्व सूचना के लिए विकसित दामिनी एप को ग्रामीणों के मोबाइल में वहीं पर डाउनलोड कराया गया तथा एप को कैसे यूज करें, इसके बारे में बताया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख गोविंद सोनकर, ग्रामप्रधान, लेखपाल बच्चा राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढें : एक बार फिर सच साबित हुई दामिनी ऐप की सूचना
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310