Bahraich News:43 लाख की चरस बरामद, एक गिरफ्तार

संवाददाता

बहराइच। जिले में देहात कोतवाली पुलिस ने रविवार देर रात दोनक्का के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 2.176 किग्रा चरस बरामद किया है। बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 43 लाख आंकी गई है। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि देहात कोतवाल ओम प्रकाश सिंह चौहान को सूचना मिली कि कोई मादक पदार्थ तस्कर नेपाल से तस्करी कर मादक पदार्थ लाया है, जिसकी डिलीवरी किसी बाहरी तस्कर को दोनक्का इलाके में दी जानी है। इसकी जानकारी उन्होंने अफसरों को दी। एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ सिटी टीएन दुबे के पर्यवेक्षण में कोतवाल ने दरोगा अनुराग प्रताप सिंह, सिपाही इंद्रनाथ, मनोज कुमार को साथ लेकर दोनक्का पर नाकेबंदी की। एक संदिग्ध युवक की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 2.176 किग्रा चरस बरामद की गई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान इसी कोतवाली के दसईपुरवा निवासी मोनू कुमार के रूप में हुई। बरामद चरस की अनुमानित कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 43 लाख आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नेपाल से लाई गई चरस की डिलीवरी रोडवेज बस स्टैंड के पास की जानी थी। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!