Bahraich News : DM ने रोका 10 अधिकारियों का वेतन

संवाददाता

बहराइच। आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त सन्दर्भों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डिफाल्टर श्रेणी के सन्दर्भों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि तहसीलदार पयागपुर, उप जिलाधिकारी मोतीपुर, तहसीलदार मिहींपुरवा, ए.आर. को-आपरेटिव, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधि.अभि. विद्युत, बहराइच, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधि.अभि. जल निगम, खण्ड शिक्षा अधिकारी बलहा व विशेश्वरगंज के स्तर पर अधिक मामले लम्बित पाये जाने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कड़ी नाराज़़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित रखने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि आईजीआरएस के अन्तर्गत मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, आनलाइन व पीजी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाय। समीक्षा के दौरान कतिपय विभागों के स्तर पर संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि 02 दिवस में डिफाल्टर श्रेणी के सभी सन्दर्भों का निस्तारण कर दिया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया कि 02 दिवस में सन्दर्भों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किये जाने के साथ अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित रहेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अभी एक बार आएंगे योगी और मोदी ही, जानें क्यों?

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!