Bahraich News: 65 लाख की नेपाली चरस के साथ युवती समेत दो तस्कर धरे गए

संवाददाता

बहराइच। जिले के नानपारा कोतवाली पुलिस ने हाड़ा बसेहरी नहर पुलिया के पास चरस की खेप बरामद की है। नेपाल से तस्करी कर चरस ला रही एक युवती सहित दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा। गहन पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि नानपारा कोतवाल संजय कुमार सिंह को सोमवार को दोपहर भनक लगी कि कुछ तस्कर सरहद पार नेपाल से तस्करी कर मादक पदार्थ की खेप ला रहे हैं । जिस कुछ दिनों बाद इसे दिल्ली ले जाएंगे । यह जानकारी उन्होंने अफसरों को दी। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव के पर्यवेक्षण में कोतवाल ने दरोगा शशिकुमार राणा, महिला सिपाही मनोरमा राय, किरन चौधरी, सिपाही शिशिर कुमार, निरुपम दुबे ने हाड़ा बसेहरी नहर पुलिया के पास दबिश देकर एक युवती व एक पुरुष को रोका। दोनों की तलाशी में 2.150 किग्रा चरस बरामद की। पूछताछ में दोनों की पहचान नानपारा कोतवाली के तकिया के मजरे मुन्नुपुरवा निवासी जाबिर, कसाईटोला निवासिनी मुस्कान के रूप में हुई। बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 65 लाख आंकी गई है। इन दोनों के विरुद्ध कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। गहन पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : ब्राह्मण वोटों के लिए सतीश मिश्रा की पत्नी भी मैदान में

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!