Bahraich News : 24 लाख की चरस बरामद

संवाददाता

बहराइच। कोतवाली नगर पुलिस ने नानपारा-बहराइच हाईवे पर एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नेपाली चरस बरामद की गई है। बरामद चरस की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 24 लाख आंकी गई है। गिरफ्तार तस्कर को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।
एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार रात नगर कोतवाल आरपी यादव को भनक लगी कि कोई मादक पदार्थ तस्कर नेपाल से चरस की खेप लाया है। उसे लेकर वह दिल्ली जाने की फिराक में है। कोतवाल ने अफसरों को इसकी जानकारी दी। एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ सिटी टीएन दुबे के पर्यवेक्षण में दरोगा राजेश दुबे, सिपाही योगेन्द्र यादव, रिन्कू कुमार, प्रभाकर पटेल ने हाईवे पर नाकेबंदी कर एक संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 1.200 किग्रा नेपाली चरस बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर की पहचान इसी कोतवाली के चांदपुरा निवासी मुकीम अहमद उर्फ लूला के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 24 लाख आंकी गई है। आरोपी पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!