Bahraich News : 1.20 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता

बहराइच। जिले के दरगाह थाने की पुलिस ने बीती रात 1.20 करोड की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि दरगाह थाना प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा को मंगलवार रात बाराबंकी के तस्करों के ब्राउन सुगर की डिलेवरी लेकर पैदल ही दुलारपुर खड़ंजा रोड से टोल प्लाजा की ओर जाने की सूचना मिली थी। उनका मंसूबा वाहन के जरिए रुपईडीहा पहुंचकर पगडंडी मार्ग से होकर सरहद पार नेपाल जाने का था। एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ सिटी टीएन दुबे के पर्यवेक्षण में एसएचओ ने उपनिरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायत, संतोष कुमार सिंह, सिपाही राबिन सिंह को साथ लेकर स्वाट प्रभारी संजय कुमार सिंह उनकी टीम के सिपाही जितेन्द्र यादव, ज्ञान बहादुर सिंह, नवनीत मिश्रा, सर्विलांस सेल के नितिन अवस्थी, रवि यादव को साथ ले दबिश देकर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में एक के पास से 105 ग्राम और दूसरे के पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। दोनों तस्करों की पहचान मोतीपुर थाने के मोतीपुर निवासी इद्रीश व अनीश के रूप में हुई है। बरामद ब्राउन शुगर की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1.20 करोड़ आंकी गई है। दो सप्ताह के भीतर दरगाह पुलिस पांच तस्करों के पास से 333 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर चुकी है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 3.33 करोड़ है। दरगाह पुलिस व स्वाट टीम को बाराबंकी से ब्राउन सुगर की डिलेवरी देने वाले तस्करों के सरगना की तलाश है।

error: Content is protected !!