Bahraich News: साढ़े पांच किलो चरस के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचा
संवाददाता
बहराइच। चरस की तस्करी करने जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से चरस की खेप बरामद हुई है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मटेरा थानाध्यक्ष आरपी यादव अपने हमराही एसआई राजेश दूबे, सिपाही विनोद सिंह, बृजभूषण सिंह, राकेश सिह व शमशाद के साथ जोकहा सलारपुर मोड़ बरसाती नाला के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान श्रावस्ती की ओर से एक ही बाइक पर तीन युवक सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस की चेकिंग देख बाइक सवार गाड़ी को वापस मोड़कर भागने लगे। इस पर थानाध्यक्ष ने चारों ओर से घेराबंदी करते हुए बाइक सवारों को दौड़ाकर पकड़ा और हिरासत में लेते हुए तलाशी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों के पास से तीन पैकेट में साढ़े पांच किलो चरस, तीन मोबाइल व एक हजार रूपये नगदी बरामद हुआ। पूछताछ में तीनों की पहचान श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के खसहापुरवा निवासी राजू खां, देवरनिया गांव निवासी हारुन खां व गिरंट बाजार निवासी पप्पू के रूप में हुई। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों तस्कर चरस की तस्करी करने के लिए जा रहे थे। तीनों के पास से बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 75 लाख रूपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें : दुरंतो एक्सप्रेस से कटकर चार लोगों की मौत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310