Bahraich News: मंगल से शुरू होगी प्रवक्ता संवर्ग की लिखित परीक्षा

संवाददाता

बहराइच। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन सेवा बोर्ड, प्रयागराज द्वारा 17 व 18 अगस्त को प्रवक्ता संवर्ग की लिखित परीक्षा 2021 को जनपद में शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कक्ष निरीक्षकों व सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि सेवा बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार चयन परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराएं। डॉ. चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों राजकीय इण्टर कालेज तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज का भ्रमण कर परिक्षार्थियों की संख्या के अनुसार उनके बैठने इत्यादि की व्यवस्था का जायज़ा लेकर यह सुनिश्चित करें उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें : मैं भी करूंगी ओलिंपिक के लिए तैयारी, साथ लाएंगे मेडल

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन सेवा बोर्ड, प्रयागराज द्वारा 17 व 18 को राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज में 02 पालियों में लिखित परीक्षा आयोजित होगी। लिखित परीक्षा के प्रथम दिन 17 अगस्त को प्रथम पॉली में राजकीय इण्टर कालेज के 16 कक्ष में 384 तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज के 12 कक्षों 277 परिक्षार्थी तथा द्वितीय पॉली में राजकीय इण्टर कालेज के 16 कक्ष में 384 तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज के 06 कक्षों में 137 परिक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार दूसरे दिन 18 अगस्त को प्रथम पॉली में राजकीय इण्टर कालेज के 16 कक्ष में 384 तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज के 04 कक्षों 75 परिक्षार्थी तथा द्वितीय पॉली में राजकीय इण्टर कालेज के 16 कक्ष में 384 तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज के 06 कक्षों में 136 परिक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पयागपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर वी.के. दुबे, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बाबू राम, कक्ष निरीक्षक व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : इकाना स्टेडियम में सम्मानित होंगे ये खिलाड़ी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!