Bahraich News: फिट इंडिया फ्रीडम रन टू को सांसद ने दिखायी झण्डी

संवाददाता

बहराइच। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में ‘आजादी का अृमत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट परिसर से इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम बहराइच तक फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। फ्रीडम रन में नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्ध राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक व ग्रामीण युवाओं सहित अन्य युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। गोंड ने कहा कि आज देश हर क्षेत्र में तेज़ी के साथ विकास कर रहा है। इसके अलावा खेले के मैदान में देश तरक्की कर रहा है। जिसकी जीती जागती मिसाल टोक्यो ओलम्पिक है जहॉ पर हमारे खिलाड़ियों ने पदक जीत कर देश का नाम गर्व से ऊॅचा किया है।

यह भी पढ़ें : CDO ने की पांच गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई

सांसद ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अनेकों योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। ओलम्पिक की सफलता ऐसे कार्यक्रमों का सुखद परिणाम है। उन्होंने कहा कि फिट इण्डिया आज से आदिकाल से हमारी संस्कृति और परम्परा का हिस्सा रही है। गॉव-गॉव में खो-खों और कबड्डी जैसे खेल युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि ओलम्पिक में पदक जीतने से अब हमारे युवाओं की सोच में परिवर्तन आयेगा। जिससे अब सिर्फ गिने-चुने खेलों में ही नहीं बल्कि सभी खेलों में देश की प्रतिभा सामने आयेगी। सांसद ने युवाओं का आहवान किया कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और व्यायाम, योगा तथा खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनायें ताकि स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल भारत का सपना पूरा हो सके। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने कहा कि फिट रहने के लिए अनुशासन और टाईम मैनेजमेन्ट बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि अनुशासन व कठिन परिश्रम से मनुष्य जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि खेल हमें हार के बाद जीत का रास्ता दिखाने में मदद करते हैं। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे़ और स्वास्थ रहने के लिए योगा, व्यायाम व खेल पर विशेष ध्यान दें।

यह भी पढ़ें : बिना सूचना गैर हाजिर सात लेखपालों व एक राजस्व निरीक्षक का एक दिन का वेतन कटा

जिला युवा अधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय ने बताया कि आजादी के 75 वीं वर्षगाठ पर आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान मे नेहरू युवा केंद्र संगठन बहराइच द्वारा जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में बीते 13 अगस्त से फिट इंडिया फ्रीडम रन का द्वितीय चरण संचालित है इसी क्रम में जनपद स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अनुभव शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीएम द्वारा नामित नोडल अधिकारी जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को पौध भी भेंट किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि सांसद बहराइच ने प्रतिभागियों को फिट प्रतिज्ञा शपद दिलायी तथा प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ के साथ झण्डी दिखाकर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को रवाना किया। फ्रीडम रन में सम्मिलित प्रतिभागी कलेक्ट्रेट परिसर से भारत माता के जयघोष के साथ इन्दिरा स्टेडियम तक पहुँचे जहाँ पर प्रतिभागियों को स्वल्पाहार वितरण कर औपचारिक समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुभव शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा व जिला युवा अधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें : अब स्पीड पोस्ट से वितरित होंगे मतदाता पहचान पत्र

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!