Bahraich News: चिलवरिया मिल द्वारा भुगतान की कच्छप गति पर डीएम नाराज

तत्काल भुगतान न किये जाने पर दिया कठोर कार्यवाही की चेतावनी

जरवल चीनी मिल ने किसानों के समस्त गन्ना मूल्य का किया भुगतान

संवाददाता

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा करते हुए चिलवरिया चीनी मिल व नानपारा चीनी मिल के गन्ना मूल्य का भुगतान अवशेष पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित चीनी मिलों को निर्देश दिया कि तत्काल बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराना सुनिश्चित करें अन्यथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। चीनी मिल जरवल द्वारा समस्त बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का चेक बैठक में ही प्रस्तुत किया गया। जबकि चीनी मिल पारले द्वारा पूर्व में ही समस्त गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें :  सरकारी जमीनों के अवैध कब्जेदारों पर लगेगा गुण्डा एक्ट

प्रधान प्रबन्धक चीनी मिल नानपारा द्वारा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए बताया कि बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान माह अक्टूबर 2021 तक कर दिया जायेगा। चीनी मिल चिलवारियां के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के सम्बन्ध में पूर्व में जारी आरसी की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर महाप्रबन्धक ने बताया कि समस्त बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान माह फरवरी 2022 तक किये जाने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि अगस्त 2021 में कम से कम 10 करोड़ रुपए का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में तत्काल चीनी मिल के खिलाफ कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस पर महाप्रबन्धक द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि माह अगस्त 2021 में 10 करोड़ रुपए का भुगतान सुनिश्चित कराया जायेगा तथा शेष का भुगतान भी यथाशीघ्र करा दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें :  तीन पूर्व प्रधानों व नौ सरकारी मुलाजिमों से होगी लाखों की वसूली

जिलाधिकारी ने चीनी मिलों को यह भी निर्देश दिया गया कि आगामी पेराई सत्र के सफलतापूर्वक संचालन हेतु आवश्यक मरम्मत कार्य समय से पूरा करा लें ताकि समय से चीनीमिलों का संचालन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिया कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान तथा मरम्मत कार्य का समीक्षा करते रहें ताकि समय से भुगतान एवं मरम्मत का कार्य पूर्ण हो सके। इस अवसर जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, प्रधान प्रबन्धक नानपारा प्रदीप त्रिपाठी, महाप्रबन्धक चिलवरियां पी.एन. सिंह, अध्याशी चीनी मिल जरवलरोड टी.एस. राणा, पारले चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबन्धक संजीव राठी, सचिव गन्ना विकास समिति बहराइच राजेश कुमार एवं अन्य सम्बन्धित गन्ना विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  एक भी लेखपाल डीएम को न दिया सका गांव का सम्पत्ति रजिस्टर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!