Monday, June 16, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचBahraich News : होम आइसोलेट मरीजों का संकलित कराएं पूर्ण विवरण

Bahraich News : होम आइसोलेट मरीजों का संकलित कराएं पूर्ण विवरण

संवाददाता

बहराइच। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम, मरीज़ों के उपचार एवं खान-पान तथा सैम्पलिंग इत्यादि कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने निर्देश दिया कि ब्लाकों की रैपिड रिस्पॉस टीमों से होम आईसोलेशन में रह रहे पॉज़िटिव व्यक्तियों का सम्पूर्ण विवरण एकत्र करवाया जाय। ताकि आईसोलेशन में रह रहे मरीज़ों का फीड बैक प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। पॉज़िटिव पाये गये व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की ट्रेसिंग कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मरीज़ के सम्पर्क में आने वाले 10 से अधिक व्यक्तियों की पहचान कर उनकी टेस्टिंग अवश्य करायी जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी कन्टेनमेन्ट ज़ोन बनाये गये हैं वहॉ के सभी लोगों की सैम्पलिंग अवश्य करायी जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कोविड चिकित्सालयों में भर्ती मरीज़ों को अनुमन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाय तथा ऐसे स्थानों पर तैनात चिकित्सक मरीज़ों की समुचित देखभाल करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि पॉज़िटिव पाये गये मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पॉज़िटिव पाये गये व्यक्तियों का रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा प्रतिदिन सत्यापनोपरान्त उन्हें एल-1, एल-2 अथवा होम आईसोलेशन में रखने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों को आरोग्य सेतु तथा कोविड-19 ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराया जाय। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सैम्पलिंग, एम्बुलेन्सों के संचालन, होम सर्विलांस आदि की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.के. सिंह, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. अनिल के साहनी सहित अन्य अधिकारी व सम्बन्धित चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular