Bahraich News: सरकार ने शुरू किया ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’
शिक्षण संस्थाओं की 100 मीटर परिधि में नशीले पदार्थों की बिक्री पर होगी कार्रवाई
संवाददाता
बहराइच। बच्चों के बीच नशीली दवाओं और मादक पदार्थो के सेवन की रोकथाम और अवैध तस्करी से बचाव हेतु ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ अभियान के सफल संचालन के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर की परिधि में किसी प्रकार के नशीले पदार्थों यथा बीड़ी, पान, तम्बाखू, गुटखा, मादक पदार्थो इत्यादि के वितरण एवं बिक्री पर लागू प्रतिबन्धों को पूरी कड़ाई के साथ अमली जामा पहनाया जाय। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया कि श्रेणी-एक्स व एच के अन्तर्गत सभी बिकने वाली दवाओं का चिन्हाकन कर, उन्हें मेडिकल स्टोर के बाहर दीवाल पर लिखवाये जाने के साथ-साथ सभी मेडिकल स्टोरों पर इन साइड व आउट साइड सी.सी.टी.वी. कैमरा भी स्थापित कराया जाय। आदेशों का पालन न होने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध धारा 133 के तहत सक्षम स्तर से नोटिस भी जारी कराये जाने के साथ-साथ समिति द्वारा सम्बन्धित औषधि विक्रेता के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जाय। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों के बीच नशीली दवाओं और मादक पदार्थो के सेवन की रोकथाम के सम्बन्ध में विभागीय कार्ययोजना तैयार कर 02 दिवस के अन्दर जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध करा दें। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, सीएमएस डा. ओ.पी. पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी प्रग्लभ लावानियां, बीएसए अजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : स्त्री के पर्यायवाची शब्द क्या-क्या हैं?
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310