Bahraich News : राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान होंगे विविध कार्यक्रम
संवाददाता
बहराइच। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए जिला कार्याक्रम अधिकारी जी.डी. यादव ने बताया कि 09, 12, 17, 21, 25 व 29 सितम्बर 2020 को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवसों का आयोजन कर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों की संघन वजन निगरानी तथा वजन के अनुसार लम्बाई को नापते हुए सैम/मैम बच्चों की पहचान की कार्यवाही की जायेगी। 10 सितम्बर को लाभार्थी समूह के घरों पर गृह भ्रमण करके उनके साथ स्वच्छता के महत्व पर चर्चा तथा हैण्डवाश के सभी चरणों का प्रदर्शन कराया जायेगा। साथ ही ब्लाक स्तरीय कन्वर्जेन्स विभाग के सदस्यों का पोषण विषय पर उन्मुखीकरण किया जायेगा। 11 सितम्बर को ग्राम पंचायतो के प्रधानों, ग्राम प्रधान सदस्यों का पोषण विषय पर उन्मुखीकरण किया जायेगा।
इसी प्रकार 14, 16, 19 व 24 सितम्बर 2020 को आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं मुख्य सेविकाओं द्वारा लाभार्थी समूह के घरों पर भ्रमण कर प्रथम एक हजार दिन स्तनपान व उपरी आहार के महत्व पर लाभार्थियों के परिजनों के साथ चर्चा तथा जनपद स्तरीय मीडिया प्रतिनिधियों एवं एनआरएलएम के ब्लाक व जिला स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों का पोषण अभियान पर उन्मुखीकरण के साथ-साथ स्कूल के बच्चों का आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। 15 सितम्बर को विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं लाभार्थी समूह के घरों पर पोषण वाटिका सहजन इत्यादि का वृक्षारोपण किया जायेगा। 18 सितम्बर क्षेत्रीय मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की पोषण विषय पर आनलाइन प्रतियोगिता करायी जायेगी। 22 सितम्बर को 6 माह पूर्ण किये बच्चों के घरों पर जाकर अन्नप्रसन्न कराना तथा चयनित शिक्षकों का पोषण विषय पर उन्मुखीकरण। इसके अलावा 23 सितम्बर को उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में पोषण माह में हुई गतिविधियों की समीक्षा। 26 सितम्बर को प्रथम त्रैमास की चिन्हित गर्भवती महिलाओं के घरों का भ्रमण कर गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 28 सितम्बर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण माह में हुई गतिविधियों की समीक्षा बैठक। 30 सितम्बर को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ फीडबैक प्राप्त किया जायेगा।