Bahraich News: ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ थीम के साथ मनेगा मातृ वंदना सप्ताह

गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति किया जायेगा जागरूक

संवाददाता

बहराइच। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान के लिए जिले में एक से सात सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है, जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। इस बार की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गयी है। सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की भी योजना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि जारी शासनादेश के अनुसार सप्ताह के दौरान पहली बार हुईं गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुँचाने पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए जनसामान्य तक ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार और स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कोविड टीकाकरण के प्रति गर्भवती को विशेष तौर पर जागरूक किया जाएगा। इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक, चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि सप्ताह के दौरान गर्भवती को उचित आराम व पोषण का महत्व के साथ नियमित प्रसव पूर्व देखभाल की आवश्यकता बताई जाएगी। साथ ही गर्भवती का संस्थागत प्रसव व शिशु टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण शर्मा ने बताया कि मातृ वंदना सप्ताह के पहले दिन (एक सितम्बर) का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से सुनिश्चित किया जाएगा इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल कल्याण विभाग का सहयोग लिया जाएगा। जनपद के सभी ब्लॉकों पर माँ-बच्चे एवं गर्भवती के लिए सेल्फी कार्नर बनाया जाएगा और माँ एवं प्रथम शिशु अथवा गर्भवती की सेल्फी सोशल मीडिया जैसे-ट्विटर व व्हाट्सएप पर जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपलोड किया जाएगा ताकि चयनित फोटो को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदर्शित किया जा सके। इसके अलावा गर्भवती व धात्री महिला को सामुदायिक सहयोग सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। जिला कार्यक्रम सहायक दिलीप सिंह ने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन व उसके उद्देश्यों के लिए ग्राम सभा व शहरी निकाय की बैठक आयोजित की जाएगी। साथ ही योजना के लाभ एवं हेल्पलाइन नम्बर 7998799804 को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्राम सभा स्तर पर पम्प्लेट्स का वितरण किया जाएगा। यह सप्ताह के दूसरे दिन (दो सितम्बर) आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीसरे दिन (तीन सितम्बर) घर-घर अभियान के दौरान पात्र लाभार्थियों से प्रपत्र एकत्र कर उसी दिन कम्प्यूटर पर दर्ज कर अप्रूवल की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसी दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। चौथे दिन (चार सितम्बर) कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक कर बैंक, डाक घर, यूआईडीआई, पंचायती राज व सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ शिविर का आयोजन किया जाएगा। पांचवें दिन (पांच सितम्बर) विशेष अभियान चलाकर करेक्शन क्यू में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा। द्वितीय व तृतीय किश्त के मामलों का निस्तारण और कोविड टीकाकरण के लिए संवेदीकरण अभियान भी चलाया जाएगा। छठें दिन (छह सितम्बर) प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिला सामुदायिक इवेंट का आयोजन कर गर्भवती को मौसमी फल, पौष्टिक आहार व अन्य खानपान की जानकारी दी जाएगी। इस इवेंट में पकवान, प्रश्नोत्तरी व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित का आयोजन किया जाएगा और गर्भवती के लिए कोविड टीकाकरण के विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। आखिरी दिन (सात सितम्बर) सहयोगी संगठनों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उत्कृष्ट उपलब्धि वाले ब्लाक स्तरीय अधिकारियों और उच्च उपलब्धि वाली आशा, आशा संगिनी व एएनएम को पुरस्कृत किया जाएगा। दिलीप सिंह ने बताया कि पहली बार गर्भवती होने पर योजना के तहत पंजीकरण के लिए गर्भवती और उसके पति का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड, मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है। बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिए। पंजीकरण के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने और गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर धात्री महिला को तीसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं ।

यह भी पढ़ें : मंडलायुक्त व आईजी ने कोतवाली नगर व देहात में सुनी फरियादियों की शिकायतें

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!