संवाददाता
बहराइच। उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ तथा जनपद बहराइच में 51 लाख 56 हज़ार 610 पौधरोपण किये जाने के उद्देश्य से 01 से 07 जुलाई 2020 तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव सप्ताह के प्रथम दिन विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत ईंटहा स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय उपवन में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 120 बीघा भू-भाग पर 15 हज़ार पौधों का रोपण किया गया। यहॉ पर आयोजित कार्यक्रम में पूजा अर्चना के उपरान्त जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान, प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर वीरेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारियों, ग्राम प्रधान श्रीमती गामिनी देवी, मौजूद संभ्रान्तजनों व ग्रामवासियों के साथ पौधरोपण किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने मनरेगा योजनान्तर्गत विकसित किये गये पंडित दीन दयाल उपाध्याय उपवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
वन महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज पटेल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों का आहवान किया कि उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौध लगायें तथा उसकी सुरक्षा भी बच्चों की भांति करें। वक्ताओं ने कहा कि आज कार्बनडाई आक्साईड के उत्सर्जन से उत्पन्न होने वाली नाना प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु पौधरोपण ही सर्वोत्तम उपाय है। वृक्ष धरती पर मौजूद कार्बनडाई आक्साइड गैस को अवशोषित कर हमें स्वच्छ आक्सीजन प्रदान करते हैं, जो मानव जीवन के लिए ईधन की भांति है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मनरेगा योजना अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं हेतु स्थापित की गयी मॉ गामिनी नर्सरी का भी शिलान्यास किया। उल्लेखनीय है कि वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने प्रातः काल अपने सरकारी आवास परिसर में सहजन व अगस्त का पौध रोपित किया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह ने जिलाधिकारी को श्यामा तुलसी का पौध भी भेंट किया।
जिले में लगाए गए 55 लाख पौधे
प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह ने बताया कि वन महोत्सव सप्ताह के प्रथम दिन जनपद बहराइच में रिकार्ड 55 लाख 702 पौधे रोपित किये गये, जो कि जनपद बहराइच के लिए निर्धारित लक्ष्य 51 लाख 56 हज़ार 610 के सापेक्ष 03 लाख 44 हज़ार 92 पौध अधिक है।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।