Bahraich News: पूर्व मंत्री के फर्जी पैड पर CM को पत्र, FIR दर्ज

संवाददाता

बहराइच। फर्जी अभिलेख तैयार कर मुख्यमंत्री को भी गुमराह करने में सहायक अभियंता पीछे नहीं हैं। आजमगढ़ व बलिया जिले में तैनात सहायक अभियंताओं की इस तरह की कारस्तानी उजागर होने से जिम्मेदार सकते में हैं। पूर्व मंत्री के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री से मनचाहे स्थान पर तबादला कराने की रणनीति बनाने वालों पर यहां मुकदमा दर्ज हुआ है। पूर्व मंत्री के निजी सचिव की तहरीर पर तीन सहायक अभियंताओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री रह चुकीं अनुपमा जायसवाल बहराइच जिले के सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं। पूर्व मंत्री की निजी सचिव स्मिता मौर्य ने बताया कि हाल में ही पूर्व मंत्री के संज्ञान में आया कि बलिया जिला में जल निगम में तैनात सहायक अभियंता सिविल अभिषेक वर्मा व मनोज कुमार सिंह कुशवाहा ने अपना तबादला लखनऊ व देवरिया कराने व आजमगढ़ में तैनात सहायक अभियंता सिविल अनुभव कुमार गुप्त ने अपना स्थानांतरण आजमगढ़ से बलिया किए जाने के लिए मंत्री कार्यकाल के लेटर पैड का इस्तेमाल किया है। लेटर पैड पर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम को एक पत्र लिखा व उसकी एक प्रति मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों को भेजा, जबकि इस समय अनुपमा जायसवाल प्रदेश सरकार में मंत्री नहीं है। तीनों अधिकारियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए पूर्व मंत्री के पैड का गलत इस्तेमाल इस्तेमाल किया। मामले को गंभीरता से लेकर पूर्व मंत्री की निजी सचिव स्मिता मौर्य ने देहात कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि भविष्य में इस तरह का फर्जी पत्र का प्रयोग कोई न कर सके, इसके लिए एसओजी टीम के माध्यम से विवेचना कराकर कठोर कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों से कहा गया है।

यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में भाई-बहन समेत तीन की मौत, बालिका गंभीर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!