Bahraich News: त्यौहारों के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्रवाई करें अधिकारी
कानून व्यवस्था की बैठक में डीएम, एसपी का निर्देश
संवाददाता
बहराइच। आसन्न त्यौहारों के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार द्वारा उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर आसन्न त्यौहारों के मद्देनजर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें। आवश्यकतानुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही भी की जाय।
क्षेत्र के भ्रमण के दौरान त्यौहारों के अवसर पर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए भारत सरकार व शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में लोगों को बताया जाय तथा सुरक्षात्मक प्रोटोकाल के पालन के लिए प्रेरित भी किया जाय। इसके साथ ही अवैध शराब व अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के सम्बंध में भी आवश्यक कार्यवाही की जाय। खनन के सम्बंध में शासन के नये दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराया जाय। इसके अलावा फसल अवशेष जलाये जाने की घटनाओं पर भी सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए फसल अवशेष जलाये जाने की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाय। कम्बाईन हार्वेस्टर मशीन संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी से भी अवगत कराया जाय। इसके अतिरिक्त महिला अपराध, एससी/एसटी से सम्बन्धित मामलों में भी सतर्कता बरती जाय। कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना समाधान दिवसों को प्रभावी बनाकर भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों का राजस्व व पुलिस विभाग मिलकर संयुक्त रूप से तत्परता से निस्तारण कराया जाय। त्यौहारों के अवसर पर खाद्य पदार्थो में अपमिश्रण के रोकथाम के लिए भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, ग्रामीण अशोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश सहित उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।