Bahraich News: ताजिया निकालने के विवाद में पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला

संवाददाता

बहराइच। जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर भदवारा गांव के पूर्व प्रधान के खेत से ताजिया का जुलूस निकालने को लेकर विवाद हो गया। पूर्व प्रधान पर हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। घर में घुसकर फायरिंग की तो किसी तरह दूसरे के घर में घुसकर पूर्व प्रधान ने जान बचाई। पूर्व प्रधान की तहरीर पर 24 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्ष्मनपुर भदवारा गांव निवासी मालिकराम वर्मा पुत्र बरसातीलाल पूर्व प्रधान हैं। वह शुक्रवार को अपने खेत के पास खड़े थे। तभी मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। आरोप है कि शाम पांच बजे कुछ लोग ताजिया पूर्व प्रधान के खेत से लेकर जाने लगे। इस पर पूर्व ग्राम प्रधान ने विरोध किया तो वे लोग नाराज हो गए और पूर्व प्रधान से गाली-गलौच करने लगे। कुछ ही देर में तू-तू मैं-मैं मारपीट में तब्दील हो गया। विपक्षियों की संख्या अधिक होने पर पूर्व प्रधान ने अपनी जान बचाने के लिए घर की ओर भागे। आरोप है कि सैकड़ों की संख्या में लोग पूर्व प्रधान का पीछा करते हुए घर में घुस गए और फायरिंग झोंक दिया। जिससे वह पड़ोसी के घर मे कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि गांव के ग्रामीण जब एकत्र हुए तो मामला जाकर शांत हुआ। पूर्व प्रधान ने 24 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी। मटेरा थानाध्यक्ष आरपी यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही मौके पर फोर्स भेजकर मामले को शांत कराया। पीड़ित की तहरीर पर 125 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कानून को हाथ में लेने वालों का बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें : मिशन शक्ति के तहत सम्मानित हुईं उत्कृष्ट कार्य करने वाली 75 नारियां

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!