Bahraich News : डेढ़ करोड़ से अधिक की ब्राउन शुगर बरामद

संवाददाता

बहराइच। स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) व दरगाह थाने की संयुक्त टीम ने एक अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्कर को दबोचकर उसके पास से 1.60 करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद की है। इस तस्कर के कनेक्शन सरहद पार नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय गैंग के तस्करों से जुड़े है। यह डिलीवरी देने बाराबंकी से आया था। गिरफ्तार तस्कर को गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। एसपी डा. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि दरगाह एसएचओ मधुप नाथ मिश्रा को भनक लगी कि बाराबंकी के शातिर मादक पदार्थ तस्कर कलीम अंसारी बड़े पैमाने पर भारतीय व नेपाली इलाके में ब्राउन शुगर की डिलीवरी कर रहा है। उन्होंने अफसरों को जानकारी देकर उपनिरीक्षक मनोज कुमार व सिपाही जितेन्द्र कुमार को कलीम अंसारी की टोह पर लगाया। बुधवार को पूर्वान्ह लगभग 11 बजे एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ सिटी टीएन दुबे के पर्यवेक्षण में एसएचओ मधुप नाथ मिश्रा ने एसओजी प्रभारी संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कैसरअली उनकी टीम के हेड कांस्टेबल काजी अफजाल अख्तर, सिपाही नवनीत मिश्रा, मोहम्मद अख्तर, सर्विलांस सेल के सिपाही रवि यादव, नितिन अवस्थी ने माल गोदाम रोड पर दबिश दी। वाहन के इंतजार में खड़े संदिग्ध को पकड़ कर तलाशी ली, तो उसके पास से 160 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हु़ई। पकड़े गए तस्कर की पहचान बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली के नाला पीर बटावन मकान नम्बर पी/101 निवासी कलीम अंसारी के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!