Bahraich News : डीएम ने की विकास कार्यो की मासिक समीक्षा
संवाददाता
बहराइच। शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों तथा नीति आयोग कार्यक्रमों की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित अधिकारी भली भांति प्रगति से सम्बन्धित विवरण स्वयं परीक्षण कर त्रुटिरहित नये प्रपत्र के अनुसार उपलब्ध करायें। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन बाधित करने की कार्यवाई के साथ-साथ ऐसे अधिकारियों से सम्बन्धित बिन्दुओं की मुख्य विकास अधिकारी के साथ अलग से बैठक कर समीक्षा कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्बन्धित अन्य विभागों एवं कार्यदायी संस्था से समन्वय करते हुए कार्य की प्रगति, कार्य की गुणवत्ता, कार्य पूर्ण करने की अवधि, बजट की उपलब्धता आदि की स्वयं अपने स्तर से नियमित समीक्षा करते रहें साथ ही समय-समय पर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी करते रहे जिससे निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक समय से पूर्ण हो सके। मिशन अन्त्योदय की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने योजना से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जीपीडीपी योजना में शामिल होने वाले विभागीय कार्यो की सूची तैयार कर जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करायें जिससे आपके विभाग से सम्बन्धित कार्य को सम्मिलित किया जा सके। नई सड़कों का निर्माण, चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, ओडीआर, एमडीआर सेतुओं के निर्माण की समीक्षा के दौरान अधि.अभि. प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि. द्वारा बताया गया कि सभी कार्य प्रगति पर है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाय।
स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ व सीएमएस को निर्देश दिया कि स्वीकृत पदों ंके सापेक्ष उपलब्ध स्टाफ का अपने स्तर से गहन परीक्षण कर यथा स्थिति से अवगत करायें। सीएमओ को यह भी निर्देश दिया कि विभाग से सम्बन्धित निर्माण कार्यो की अपने स्तर से गहन समीक्षा कर निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराये। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी प्रकार भूगर्भ जल योजना, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाना, कृषि, पशुपालन, वन, पंचायती राज, नगर निकाय, शिक्षा आदि विभागां की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ-साथ र्प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, ग्राम सड़क योजना, पेयजल परियोजना, खाद्य सुरक्षा, मत्स्य पालन, सभी प्रकार की पेंशन, छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री जन विकास योजना, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार, दुग्ध समितियों का गठन, गन्ना मूल्य भुगतान, कौशल विकास, स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। नीति आयोग द्वारा निर्धारित इन्डीकेटर्स की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभागीय प्रगति से सम्बन्धित डेटा की फीडिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय।
इस अवसर पर मुंख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीएमएस डा. डी.के. सिंह, डीएफओ मनीष सिंह, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश मिश्रा, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी. डी. यादव, जिला अर्थ एवं सख्या अधिकारी अर्चना सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।