Bahraich News: डीएम की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न

संवाददाता

बहराइच। मोहर्रम त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सम्भ्रान्तजनों से अपेक्षा की कोविड-19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए आसन्न त्यौहार को गत वर्ष की भांति मनायें। सभी लोग जनस्वास्थ्य के मद्देनज़र रखते हुए अपने-अपने घरों में रहकर त्यौहार मनायें। डॉ. चन्द्र ने आश्वस्त किया कि साफ-सफाई, बिजली, पानी, सड़क आदि के सम्बन्ध में जो महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं उसका समय से निराकरण कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें :  FIR लिखने का अड्डा बनकर न रह जाय थाना- कार्यशाला में डीएम ने कहा

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए भाईचारे के साथ मिल-जुलकर त्यौहार मनाएं। यदि कोई अप्रिय बात हो तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाय, ताकि उसका त्वरित समाधान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आसन्न त्यौहार के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबन्द प्रबन्ध किये जाएंगे। माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को साफ-सफाई, बिजली-पानी इत्यादि के माकूल प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने सभी लोगों से अपेक्षा की कोविड के सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गतवर्ष की भांति त्यौहार मनायें।

यह भी पढ़ें :  भारत में सर्प पूजा शुरू होने का काल अब तक अनिश्चित

उन्होंने कहा कि त्यौहार के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, रूमी मियॉ, सै. शमशाद अहमद एडवोकेट, कल्बे अब्बास, निशा शर्मा, दीपक सोनी दाऊ जी, सरदार सरजीत सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हॉजी रेहान व तेजे खॉ सहित अन्य संभ्रान्तजनों द्वारा आश्वस्त किया गया कि जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण हेतु शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाया जायेगा। बैठक का संचालन कलेक्ट्रेट के पटल सहायक गुलाम अली शाह ने किया। एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, एएसपी कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी एसएन त्रिपाठी, मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, नानपारा के राम आसरे वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  गोवा के एक द्वीप पर तिरंगा फहराने का विरोध

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!