Bahraich News : डीएम की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा आयोजित

संवाददाता

बहराइच। कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कोरोना काल तथा पिछले दिनों सम्पन्न हुए त्यौहारों के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिले के पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध अभी लड़ाई समाप्त नहीं हुई है। इस समय हमें और सतर्कता बरतने की ज़रूरत है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों का आहवान किया कि वे स्वयं भी कोविड-19 के संक्रमण के बचाव हेतु सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। श्री कुमार ने निर्देश दिया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए बनाये जाने वाले कन्टेनमेन्ट ज़ोनों में सभी सुरक्षात्मक प्रोटोकाल को लागू करायें तथा लोगों को प्रेरित करें कि वे बिना मास्क लगाये बाहर न निकलें।
कुमार ने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि आसन्न त्यौहारों के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से संयुक्त रूप से क्षेत्रों का भ्रमण कर समाज के संभ्रान्तजन से फीड बैक भी प्राप्त करें। श्री कुमार ने यह भी कहा कि मानक के अनुसार पुलिस गश्त की जाय ताकि अपराधियों में कानून का भय बना रहे। उन्होंने कहा कि शासन की ज़ीरो टालरेन्स नीति पर अमल करते हुए अपराधी किस्म के लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत अवैध खनन, मादक पदार्थों की तस्करी व उर्वरकों की कालाबाज़ारी जैसे अपराधों के प्रति सतर्क दृष्टि बनायें रखें तथा ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लायें। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने हल्के में प्रभावी सूचना तन्त्र विकसित करें जिससे उन्हें छोटी से छोटी घटना की तत्काल जानकारी हो सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र सहित पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!