Thursday, November 13, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचBahraich News : कोरोना से मृत आरक्षी को SP ने दिया 25...

Bahraich News : कोरोना से मृत आरक्षी को SP ने दिया 25 लाख की सहायता

संवाददाता

बहराइच। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने बुधवार को कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए थाना पयागपुर के आरक्षी स्व. अनिरूद्ध प्रसाद के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वरूप कुल पच्चीस लाख चौवन हजार एक सौ अट्ठासी रुपये की सहायता प्रदान की गई। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों थाना पयागपुर में पैरोकार का कार्य कर रहे आरक्षी अनिरुद्ध प्रसाद की कोरोना से मृत्यु हो गई थी। पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत आरक्षी के परिवारी जनों की आर्थिक सहायता हेतु जिले के सभी कर्मचारियों से स्वेच्छा से एक दिन का वेतन देने का अनुरोध किया गया था। बहराइच पुलिस परिवार के सभी कर्मियों द्वारा स्वेच्छा से माह अगस्त के वेतन से एक दिन का वेतन संकलित किया। यह धनराशि पच्चीस लाख चौवन हजार एक सौ अट्ठासी रुपये होती है। एसपी ने आज मृतक आरक्षी की पत्नी को 24 लाख रुपये की तीन एफडी (दो बच्चों व पत्नी के नाम से 08-08 लाख की) तथा शेष 1,44,188 रुपये पत्नी के खाते में एवं 10 हजार की तात्कालिक सहायता प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular