Bahraich News : कार पलटने से परीक्षा देने जा रहीं छात्राएं घायल
संवाददाता
बहराइच। सीतापुर हाईवे पर गदामार खुर्द गांव के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार महिलाओं सहित तीन लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। गदामार के ग्राम प्रधान की मदद से ग्रामीणों ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। फखरपुर थाने के मैंथोरा गांव निवासी 45 वर्षीय दिनेश सिंह पुत्र देशराज सिंह हरदी थाने के एरिया गांव स्थित पीएचसी पर फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है। वह रविवार को सुबह लगभग दस बजे कार से अपनी शिक्षिका बेटी 26 वर्षीय ज्योति सिंह, शिक्षिका 35 वर्षीय उमा पांडेय पुत्री दिलीप को साथ लेकर सीतापुर जा रहे थे। इन दोनों युवतियों को सीतापुर में किसी प्रतियोगिता में शामिल होना था। जैसे ही इनकी कार बहराइच-सीतापुर हाईवे पर गदामार खुर्द गांव के पास पहुंची। संतुलन बिगड़ने से जाकर कार खड्ड में पलट गई। कार के चक्के ऊपर हो गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों कर सवार आंशिक रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही गदामार खुर्द के ग्राम प्रधान रनवीर सिंह व ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और तीनों घायलों को कार से निकाल कर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। कार का अगला हिस्सा व अन्य शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक राम प्रसाद यादव ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उससे पहले घायलों को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया था।