Bahraich News : अधेड़ की हत्या में चार नामजद

संवाददाता

बहराइच। जिले के खैरीघाट थाने में खेत की रखवाली कर रहे अधेड़ को बीती रात धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के बेटे की तहरीर पर चाचा सहित तीन नामजद कर चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि थाने के अलीनगर गांव निवासी रामचंदर (50) पुत्र लालबहादुर का अपने सगे भाई शत्रोहन से भूमि को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। राम चंदर शनिवार देर रात भोजन करने के बाद गांव से लगभग डेढ़ किमी दूर स्थित खेत की रखवाली को चला गया। रविवार को सुबह आठ बज जाने पर भी जब राम चंदर घर नहीं आया तो उसका बेटा भिक्खू खेत पर गया। वहां देखा कि उसके पिता की चारपाई पर खून से लथपथ लाश पड़ी है। उसके पिता की गला काटकर हत्या की गई थी। भिक्खू रोता बिलखता दौड़कर घर पहुंचा। जैसे ही परिजनों को हत्या की जानकारी हुई घर के सभी लोग रोते बिलखते खेत की ओर दौड़े। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। कुछ समय बाद सीओ महसी शंकर प्रसाद फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक के बेटे विक्रम प्रसाद ने अपने चाचा शत्रोहन व चचेरे भाइयों पर भूमि विवाद में पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इस मामले में तीन लोगों को नामजद सहित चार के विरुद्ध खैरीघाट थाने में मुकदमा अपराध संख्या 226/20 अन्तर्गत धारा 302 भादवि के तहत हत्या का अभियोग दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

error: Content is protected !!