Bahraich News : अधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर लगी रोक

संवाददाता

बहराइच। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव व सम्भावित बाढ़ (आपदा) के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बिना अधोहस्ताक्षरी की अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय नहीं छोडेंगे। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अधोहस्ताक्षरी की अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त मुख्यालय से बाहर जायेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सचेत किया है कि यदि किसी अधिकारी के बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से बाहर जाने का तथ्य संज्ञान में आता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

error: Content is protected !!