Bahraich News:‘मिशन शक्ति’ के तहत 07 महिला श्रमिक लाभान्वित

संवाददाता

बहराइच। वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीकृत 07 महिला श्रमिकों को हितलाभ का वितरण किया। यह जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी कैसरगंज रिजवान खान ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत कन्या विवाह सहायता योजना के तहत 04 महिला श्रमिकों को 55,000 रुपए की दर से 2,20,000 रुपए, शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना के तहत 03 महिला श्रमिकों को शिशु मातृत्व योजना के तहत 31,000 की दर से 93,000 रुपए तथा बालिका मदद योजना तहत. 25,000 रुपए की दर से 75,000 रुपए के हितलाभ का वितरण किया गया। इस प्रकार से जनपद की 07 महिला श्रमिकों को कुल धनराशि 3,88,000 रुपए का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये जाने की अपील की। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तथा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!