Bahraich News:पराली जलाने से रोकने में सक्रिय भूमिका निभाए पुलिस

कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

संवाददाता

बहराइच। कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा ने एसडीएम, सीओ व एसओ को निर्देश दिया कि पराली जलाये जाने की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाय। रात्रि चौपाल में अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एसओ व बीट आरक्षी अवश्य मौजूद रहे। बीट आरक्षी ग्राम प्रधान, सचिव व लेखपाल से बेहतर समन्वय रखते हुए पराली जलाये जाने की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने में सहयोग प्रदान करें। रात्रि चौपाल के दौरान किसानों को जागरूक किया जाय कि पराली को कम्पोस्ट के गड्डे में डालकर कम्पोस्ट खाद बनाये या गौशालाओं को दान करें।
डीएम व एसपी ने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि आसन्न त्यौहारों एवं निकट भविष्य में पंचायत चुनाव के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के साथ कानून एवं शान्ति व्यवस्थ बनाये रखने के लिए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही भी की जाय। छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय और उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय। आसन्न त्यौहारों के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से संयुक्त रूप से क्षेत्रों का भ्रमण कर समाज के संभ्रान्तजन से फीड बैक भी प्राप्त करें। मानक के अनुसार पुलिस गश्त की जाय ताकि अपराधियों में कानून का भय बना रहे। उन्होंने कहा कि शासन की जीरो टालरेन्स नीति पर अमल करते हुए अपराधी किस्म के लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत अवैध खनन, अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी व उर्वरकों की कालाबाजारी जैसे अपराधों के प्रति सतर्क दृष्टि बनायें रखें तथा ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लायें। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने हल्के में प्रभावी सूचना तन्त्र विकसित करें जिससे उन्हें छोटी से छोटी घटना की तत्काल जानकारी हो सके। बैठक के दौरान अभियोजन कार्य की भी समीक्षा की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ग्रामीण सहित एसडीएम, सीओ, एसओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!