Bahraich News:डीएम व विधायक ने वितरित किया खाद्यान्न किट

संवाददाता

बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने क्षेत्रीय विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के साथ तहसील महसी के बाढ़ प्रभावित ग्राम कायमपुर, गोलागंज व ग्राम बौण्डी के मजरा शुकुलपुरवा के बाढ़ प्रभावित 100 प्रभावित लोगों को राहत सामग्री किट, क्लोरीन टैबलेट के पैकेट के साथ-साथ 800 लोगों को बारिश के पानी से सुरक्षा हेतु तारपोलीन शीट का वितरण किया। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी प्रत्येक खाद्यान्न किट में आटा व चावल 10-10 किलो, भूना चना 02 किलो, दाल अरहर 02 किलो, नमक 500 ग्राम, हल्दी, मिर्च व धनिया 250-250 ग्राम, रिफाइण्ड तेल 01 लीटर, मोमबत्ती व माचिस 01-01 पैकेट, बिस्किट 10 पैकेट के साथ-साथ आलू 10 किलो व लाई 05 किलो का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी व विधायक महसी ने तहसील प्रशासन महसी के अधिकारियों के साथ एन.डी.आर.एफ. की मोटर बोट से ग्राम कायमपुर में जाकर 22 प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट, क्लोरीन टेबलेट के पैकेट व तारपोलीन शीट का वितरण किया। उसके पश्चात बाढ़ राहत केन्द्र प्राथमिक विद्यालय शारदा सिंह पुरवा में जिलाधिकारी श्री कुमार ने गोलागंज के 27 व ग्राम बौण्डी के मजरा शुकुलपुरवा के 51 बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट, क्लोरीन टेबलेट के पैकेट व तारपोलीन शीट का वितरण किया। जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन तथा बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायज़ा लेते रहें तथा सभी प्रभावित लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य राहत एवं सहायता त्वरित उपलब्ध करायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी तथा एनडीआरएफ टीम के सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!