संवाददाता
बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने क्षेत्रीय विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के साथ तहसील महसी के बाढ़ प्रभावित ग्राम कायमपुर, गोलागंज व ग्राम बौण्डी के मजरा शुकुलपुरवा के बाढ़ प्रभावित 100 प्रभावित लोगों को राहत सामग्री किट, क्लोरीन टैबलेट के पैकेट के साथ-साथ 800 लोगों को बारिश के पानी से सुरक्षा हेतु तारपोलीन शीट का वितरण किया। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी प्रत्येक खाद्यान्न किट में आटा व चावल 10-10 किलो, भूना चना 02 किलो, दाल अरहर 02 किलो, नमक 500 ग्राम, हल्दी, मिर्च व धनिया 250-250 ग्राम, रिफाइण्ड तेल 01 लीटर, मोमबत्ती व माचिस 01-01 पैकेट, बिस्किट 10 पैकेट के साथ-साथ आलू 10 किलो व लाई 05 किलो का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी व विधायक महसी ने तहसील प्रशासन महसी के अधिकारियों के साथ एन.डी.आर.एफ. की मोटर बोट से ग्राम कायमपुर में जाकर 22 प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट, क्लोरीन टेबलेट के पैकेट व तारपोलीन शीट का वितरण किया। उसके पश्चात बाढ़ राहत केन्द्र प्राथमिक विद्यालय शारदा सिंह पुरवा में जिलाधिकारी श्री कुमार ने गोलागंज के 27 व ग्राम बौण्डी के मजरा शुकुलपुरवा के 51 बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट, क्लोरीन टेबलेट के पैकेट व तारपोलीन शीट का वितरण किया। जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन तथा बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायज़ा लेते रहें तथा सभी प्रभावित लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य राहत एवं सहायता त्वरित उपलब्ध करायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी तथा एनडीआरएफ टीम के सदस्य मौजूद रहे।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।