Bahraich News:चुप्पी तोडें, खुलकर बोलें महिलाएं व बालिकाएं-एसपी

महिला सशक्तिकरण के लिए बहराइच में हुआ मिशन शक्ति का आगाज

संवाददाता

बहराइच। महिला सशक्तिकरण, स्वावलम्बन एवं सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर बहराइच की विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, नानपारा की विधायक श्रीमती माधुरी वर्मा, बलहा की विधायक श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर अभियान का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बन, सम्मान व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाय। श्री कुमार ने कहा कि नारी सुरक्षा के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किये गये हैं। उन्होंने बालिकाओं का आहवान किया कि स्कूली शिक्षा के दौरान जूडों व ताइक्वांडों जैसे सेल्फ डिफेंस के कौशल में भी निपुण हों, इससे उनका आत्मबल बढ़ेगा। उन्होंने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमें सभी बेटियों को पढ़ाना होगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जहॉ अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं वहीं नाना प्रकार के हेल्प लाइन नम्बर जैसे 1098, महिला हेल्पलाइन 181, 108, 102, एण्टी रोमियो स्क्वायड इत्यादि का संचालन किया जा रहा है। डॉ. मिश्र ने कहा कि एक शिक्षित व सक्षम व्यक्ति के मुकाबले किसी भी अशिक्षित व अक्षम महिला अथवा बालिका अपने को कमज़ोर महसूस करती है। इसलिए सभी बालिकाओं का शिक्षित व सक्षम होना बहुत आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं एवं बालिकाओं का आहवान किया कि उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त न करें, चुप्पी छोड़ें, खुल के बोलें, हिंसा को पहचानें और हिंसा को रोकने में सहयोग प्रदान करें। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों एवं अभियान अन्तर्गत संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा आत्मसुरक्षा के लिए ताइक्वांडों व जूडो का प्रदर्शन किया गया जबकि अनुराधा गर्ग ने गीत व विशाल सिंह ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, उपायुक्त स्वतःरोज़गार सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी ए.आर. अंसारी सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!