Bahraich News:गुण्डा एक्ट के तहत 11 अपराधी हुए जिला बदर

संवाददाता

बहराइच। जनपद में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा 11 अपराधियों के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 06 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है। थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत निवासी कानूनगोपुरा उत्तरी नौशाद पुत्र छेदा, थाना जरवलरोड अन्तर्गत निवासी हरचन्दा माजिद उर्फ चॉदबाबू पुत्र मो. हाशिम, आबिद उर्फ कल्लू, थाना मोतीपुर अन्तर्गत निवासी शाहपुरखुर्द रामफल पुत्र मंगरे, थाना रानीपुर अन्तर्गत निवासी कारीडीहा विमलेश पुत्र सांवली, थाना रिसिया अन्तर्गत निवासी सुभाषनगर दा. बंगलाचक लालू पुत्र बाबूराम, थाना रूपईडीहा अन्तर्गत निवासी बाबागंज मो. अख्तर पुत्र हाजी मो. अबरार, निवासी विशुनपुर विनोद विश्वकर्मा पुत्र विद्याराम व निवासी सुजौली महमूद उर्फ तिलरू पुत्र जलील, थाना फखरपुर अन्तर्गत निवासी पट्टी कमालपुर जगदीश पुत्र खेलावन तथा विशाल पुत्र बदलू को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है।

error: Content is protected !!