Bahraich News:आपूर्ति, गन्ना व SOC कार्यालय का DM ने किया औचक निरीक्षण

संवाददाता

बहराइच। शासन के निर्देशानुसार शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समयबद्धता के साथ उपस्थिति, जन समस्याओं का निस्तारण, कार्यालयों की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि कार्यों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कपूरथला परिसर स्थित आपूर्ति, गन्ना एवं बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर कोई भी प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया। कपूरथला परिसर स्थित कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्यालय में स्वयं के साथ-साथ अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय तथा शासन की मंशानुरूप जनसमस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कपूरथला परिसर के लिए कराये जा रहे बाउण्ड्री निर्माण कार्य तथा कपूरथला के बीच स्थित राजकीय इन्दिरा उद्यान का भी निरीक्षण किया। पार्क के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर के हृदय स्थली में स्थित इस सुन्दर मनोरम पार्क में जन सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें। कुमार ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि इन्दिरा उद्यान नगरवासियों का सर्वाधिक लोकप्रिय स्थल है। उन्होंने कहा कि जन सुविधाओं का विस्तार हो जाने से सभी आयु वर्ग के ज्यादा से ज्यादा लोग उद्यान का आनन्द उठा सकेंगे। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभाराम वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक के संपत्ति की कुर्की

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!