Bahraich News:आग लगने से 50 घर जले, प्रशासन ने पहुंचाई राहत

संवाददाता

बहराइच। जिले के मुर्तिहा थाना क्षेत्र के नौबना गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में कई आशियाने जलकर खाक हो गए। लाखों की सम्पत्ति नष्ट हो गई। एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मुर्तिहा कोतवाली के नौबना गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते गांव के लगभग 50 घर आग की चपेट में आ गए। आशियानों से उठती तेज गगनचुम्बी लपटें ग्रामीणों को आस-पास फटकने भी नहीं दे रही थीं। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए भरसक प्रयास किया, फिर भी घंटों तक धधकती आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग बुझाने के दौरान कंधई यादव पुत्र विंद्रा यादव सहित दो लोग झुलस गए। यह जानकारी प्रशासनिक अफसरों को दी गई है। अब तक राम यादव, हृदयराम यादव, दाता राम, मैनेजर यादव, सुद्धू यादव के घर समेत लगभग 50 आशियाने जलकर खाक हो गए हैं। ग्रामीण इन मकानों से एक भी गृहस्थी का सामान नहीं निकाल सके। ठंड के इस मौसम में आग लगने की घटना से सभी परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। आग से 50 घरों के जलकर तबाह होने की सूचना पर बुधवार को शाम जिलाधिकारी शम्भु कुमार भी पहुंचे। उन्होंने सभी पीड़ित ग्रामीणों को तत्काल मदद मुहैया कराए जाने के निर्देश प्रशासनिक अफसरों को दिए हैं।
इस बीच जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों के साथ तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत ग्राम नौबना के मजरा टेपरा का निरीक्षण कर शासन के निर्देश पर अग्निकाण्ड से प्रभावित लोगों को कम्बल एवं त्रिपाल का वितरण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अग्निकाण्ड से प्रभावित व्यक्तियों का कुशल क्षेम पूछा तथा आश्वस्त किया कि उन्हें शासन द्वारा सभी अनुमन्य सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। ग्राम नौबना के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा चन्द्रशेखर व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित व्यक्तियों को खाने पीने की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। श्री कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पीड़ित व्यक्तियों में से ऐसे लोग जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में दर्ज हैं उन्हें शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर आवास की धनराशि उपलब्ध करायी जाय। उल्लेखनीय है कि ग्राम नौबना के मजरा टेपरा में हुए अग्निकाण्ड में 25 आवासीय तथा 27 गैर आवासीय फूस के मकान जल गये हैं।

error: Content is protected !!