bahraich Nesw : नोडल अधिकारी ने किया कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण

संवाददाता

बहराइच । कोविड-19 एवं बाढ़ राहत कार्य के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव, पंचायती राज, उ.प्र. शासन राकेश कुमार ने हाटस्पाट क्षेत्र गुरूनानक चैराहा का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच पवन कुमार से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। श्री कुमार ने ई.ओ. को निर्देश दिया कि सभी कन्टेनमेन्ट ज़ोन में सेनिटाइज़ेशन की कार्यवाही के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाय। लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए जागरूक किया जाय तथा कन्टेनमेन्ट ज़ोन में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के समय कन्टेनमेन्ट ज़ोन की साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी।
अधि.अधि. पवन कुमार ने नोडल अधिकारी को बताया कि नगर क्षेत्र अन्तर्गत 39 हाटस्पाट क्षेत्रों में से आज 06 क्षेत्रों क्रमशः हनुमानपुरी कालोनी, मेवातीपुरा, केवानागंज, कांशीराम आवास फुटहा कालोनी, शखैय्यापुरा एवं आशियाना कालोनी को मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कन्टेनमेन्ट ज़ोन गुरूनानक चैराहा में एक सप्ताह पूर्व 01 संक्रमित मरीज पाये जाने के कारण कन्टेनमेन्ट ज़ोन घोषित किया गया था। इस क्षेत्र में 20 घर हैं, क्षेत्र में एक मुख्य गली है जिसको पूर्णतः बैरीकेटिंग किया गया है। क्षेत्र में 2 सदस्यीय टीम द्वारा साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन नियमित रूप से कराया जा रहा है। क्षेत्र में सब्जी, फल, दूध, राशन, किराना सामग्री, दवा तथा आपातकालीन मेडिकल सहायता प्रदान की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग व अनावश्यक घर से बाहर न निकलने हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग व प्रचार-प्रसार कर क्षेत्र के निवासियों को हिदायत दी गई है।
इसके पश्चात नोडल अधिकारी श्री कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय स्थित एल-2 हास्पिटल, एल-1 कोविड केयर सेन्टर, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, रिसिया एवं नान कोविड एल-1 मिशन हास्पिटल का भी आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया। एल-2 के निरीक्षण के समय नोडल डॉ. ओ.पी. पाण्डेय ने बताया कि हास्पिटल में आज 42 मरीज भर्ती थे, जिसमें से 3 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये हैं एवं 01 मरीज को लखनऊ रेफर किया गया है तथा 01 मरीज की रात्रि में मृत्यु हो गयी है, जिसकी आयु 54 वर्ष थी। वर्तमान में 37 मरीज भर्ती हैं। भर्ती मरीजों में कोई मरीज गम्भीर प्रकृति का नहीं है। मरीज़ों को मानक के अनुसार नाश्ता, भोजन व चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.के. सिंह मौजूद रहे। एल-1 कोविड केयर सेन्टर, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, रिसिया के निरीक्षण के समय मौजूद प्रातः कालीन शिफ्ट के चिकित्सक डॉ. सोमा सरकार द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड सेन्टर में वर्तमान में 77 मरीज (47 पुरूष 25 महिला) भर्ती थे जिसमें से 6 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये है। वर्तमान में 72 मरीज भर्ती हैं। जिसमें से कोई मरीज गम्भीर प्रकृति का नहीं है। भर्ती मरीजों के उपचार हेतु तीन शिफ्ट में डाक्टर एवं स्वास्थ्य टीम की ड्यूटी लगायी गयी है तथा भर्ती मरीज़ों को मानक के अनुसार नाश्ता, भोजन व चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जा रही है।
नान-कोविड एल-1 मिशन हास्पिटल के निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रियंका गुप्ता एवं आरती मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि 13 मरीज भर्ती थे, जिसमें से आज 2 मरीज़ों के स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में 11 मरीज भर्ती हैं। हास्पिटल में वर्तमान में कोई गम्भीर प्रकृति का मरीज भर्ती नहीं है। निरीक्षण के दौरान प्रथम पाली के लिए तैनात चिकित्सक व कर्मी मौजूद पाये गये। नोडल अधिकारी ने मरीज़ों के नाश्ते, उपचार एवं खान-पान के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चिकित्सालयों के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि भोजन एव ंनाश्ता आपूर्ति करने वाला पर्याप्त/ठोस/गुणवत्तापरक सामग्री समय से उपलब्ध नहीं कराता है तो वैधानिक कार्यवाही अनिवार्य रूप से संस्थित करें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि मरीज़ों को एक ही प्रकार का नाश्ता व भोजन न देकर मानक के अनुसार बदल-बदल कर दें ताकि मरीज़ों में नाश्ते व खाने के प्रति अरूचि न पैदा हो। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह व नोडल अधिकारी के लाइज़न आफिसर पंकज शर्मा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!