Bahraich : NDRF टीम द्वारा दी गई आपदा प्रबंधन की जानकारी
संवाददाता
बहराइच/श्रावस्ती। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वावधान में रामप्यारे शिवशंकर इंटर कॉलेज, शिवपुर, में एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशानुसार, 11 वाहिनीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने निरीक्षक आरबी गौतम के नेतृत्व में बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव के लिए आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में छात्रों को प्राथमिक उपचार देने के बारे में, बाढ़ के पूर्व, बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद सावधानी, घरेलू सामान से विभिन्न प्रकार के राफ्ट बनाने के तरीके एवं इस्तेमाल, भूकंप आने पर क्लास रूम से बाहर निकलने की पूर्वाभ्यास, आग बुझाने के तरीकों में अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग का तरीका, सर्प-दंश का प्राथमिक उपचार, वर्षा के दौरान बिजली चमकने एवं तड़ित चालक, मे सहायक दामिनी एप का प्रयोग, इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एनडीआरएफ टीम के साथ प्रधानाचार्य गजेंद्र मणि मिश्रा एवं उप प्रधानाचार्य कमलेश स्कूल- स्टाफ, छात्र-छात्राओं सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
श्रावस्ती से हमारे संवाददाता के अनुसार, जनपद में सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत एनडीआरएफ द्वारा छात्र छात्राओं को सम्भावित आपदाओं से बचने व अपने आसपास के समुदाय को बचाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में टीम ने केन्द्रीय विद्यालय भिनगा में छात्रों को आपदाओं से निपटने के गुण बताये। विद्यालय में कमाण्डेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में पहुंची टीम की अगुवाई टीम कमाण्डर धीरेन्द्र उपाध्याय ने की। उन्हांने बताया कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए धैर्य बहुत आवश्यक है। धैर्य के साथ उचित जानकारी होने के साथ हम बड़ी से बड़ी आपदाओं से सफलतापूर्वक निपट सकते है। टीम ने बच्चों के सामने आग से बचाव, स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार, हीट स्ट्रोक से बचाव, सड़क सुरक्षा, कोविड-19 से बचाव, बाढ़ से बचाव, गले में फंसी वस्तु को बाहर निकालना आदि समस्याओं के समाधान बताये व बच्चों को भी प्रैक्टिकल कर बचाव की तकनीक सीखने के लिए प्रेरित किया। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से देश की भावी पीढ़ी आपदाओं से निपटने में सक्षम बनेगी। आपदाएं अचानक आती हैं और बहुत नुकसान करके जाती हैं। एनडीआरएफ टीम द्वारा दी गई जानकारी हमें भारी नुकसान से बचा सकती है। इस अवसर पर अध्यापक अभिनव चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक शिवपूजन सिंह, टीम के अनेक कार्यकर्ता सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढें : ExEn को मिली फटकार, एलएनटी व आईएसए कठोर चेतावनी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310