Bahraich : DM, SP ने किया बाढ़ पीड़ितों को किट वितरित
संवाददाता
बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ नानपारा अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम सोहबतिया, बितनिया व बौण्डी के लगभग 1400 बाढ़ प्रभावित लोगों को कृषि उत्पादन मण्डी समिति नानपारा में तथा तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के बाढ़ प्रभावित ग्राम सोमई गौढ़ी व अन्य ग्राम के लगभग 550 बाढ़ पीड़ितों को उच्च प्राथमिक विद्यालय ज़ालिमनगर के परिसर में राशन किट का वितरण किया। राशन किट वितरण के दौरान अभिभावकों के साथ आये बच्चों को डीएम व एसपी ने बिस्किट का वितरण भी किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश व तहसीलदार नानपारा पीयूष श्रीवास्तव, तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) डॉ. सुनील कुमार सहित तहसील प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर डीम व एसपी ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा दीपावली की शुभकामनाएं दीं। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि राजस्व सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सभी पात्र बाढ़ग्रस्त लोगों को राशन किट का वितरण कराया जाय तथा शीघ्र ही फसलों की क्षति के आंकलन का कार्य पूर्ण कराया जाय। डीएम ने बताया कि जिले में राशन किट वितरण कार्य निरन्तर गतिमान है। उन्होंने कहा कि मुख्य दीपावली के दिन भी जिले में वितरण का कार्य जारी रहेगा। डीएम ने कहा कि जनपद की बाढ़ प्रभावित तहसीलों मिहींपुरवा (मोतीपुर), नानपारा, महसी व कैसरगंज में मा. सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी, विधायक, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ग्राम प्रधान व पूर्व ग्राम प्रधानों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बाढ़ पीड़ितों को राशन किट वितरण किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि अब तक जनपद में 40 हज़ार से अधिक बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन किट वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी पात्र लोगों को अनुमन्य राहत प्रदान की जाय। डीएम ने कहा कि शासन के निर्देश पर जिले के सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन किट उपलब्ध करायी जायेगी। यदि कोई अपरिहार्य कारणों से छूट गया है तो वह तहसील प्रशासन को अपना विवरण नोट करा दें सत्यापन के उपरान्त उन्हें भी राशन किट उपलब्ध करा दी जायेगी। डीएम ने कहा कि छोटी दिवाली के दिन भी तहसील प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से वितरण किया जा रहा है, जिसके लिए मैं सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करता हूॅ।
यह भी पढें : 17 साल पुराने दंगे में 41 दोषी, 36 गए जेल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी