Bahraich : DIG ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी

प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों का 29वां दीक्षान्त परेड समारोह सम्पन्न

संवाददाता

बहराइच। पुलिस लाइन बहराइच में विगत 06 माह से प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। पासिंग परेड में मुख्य अतिथि देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल रहे। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने रिक्रूट आरक्षियो को अपने कर्तव्यां का सफलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु उनके पद की शपथ दिलायी। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में रिक्रूट आरक्षियों को नियमित व्यायाम, अध्ययन एवं जनता के बीच उच्च कोटि की पुलिसिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के कुशल एवं उच्च कोटि के प्रशिक्षण हेतु जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक लाइन अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइंस केपी सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइंस विनोद कुमार दुबे एवं रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्य में लगे शारीरिक एवं अन्तः विषय के सभी प्रशिक्षकों की भी सराहना करते हुए प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा जनपद बहराइच को आरटीसी को 167 रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवंटन किया गया था। रिक्रूट आरक्षियों को 07 टोलियों में विभक्त कर 10 प्रशिक्षकों द्वारा 13 जनवरी 2022 से अब तक 180 दिवसों (06 माह) का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण अवधि में बाह्य कक्षीय एवं अन्तः कक्षीय प्रशिक्षण के अन्तर्गत अनुशासन, परेड, कानून की जानकारी का प्रशिक्षण वर्तमान/सेवारत व सेवानिवृत्त अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण की समाप्ति पर वाह्य विषय, अन्तः विषय की परीक्षाओं में 166 रिक्रूट आरक्षी सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किये। इस प्रकार वर्ष 1980 से स्थापित स्थायी आरटीसी प्रशिक्षण केन्द्र का यह 29वाँ सत्र सम्पन्न किया गया। परेड का संचालन प्रथम कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी हर्षित अग्निहोत्री, द्वितीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी रोहित कुमार व तृतीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी ललित कुमार द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरक्षी प्रशांत पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/लाइन्स अशोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. ंसिह, क्षेत्राधिकारी लाइन केपी सिंह सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी गण, पीआरओ पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, प्रतिसार निरीक्षक समस्त प्रशिक्षकगण, मीडिया व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण एवं आगन्तुकगण मौजूद रहे।

यह भी पढें : अधिकारी आवास भी बन रहे थे अधोमानक, DM के निरीक्षण में खुली पोल

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!