Bahraich : ADG के सर्वे में इस इंस्पेक्टर ने किया जिला टाप!
संवाददाता
बहराइच। गोरखपुर परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार द्वारा संचालित पब्लिक अप्रूवल रेटिंग कार्यक्रम में जिले के 23 थानों में मोतीपुर थाने को प्रथम, नगर कोतवाली को द्वितीय व मुर्तिहा कोतवाली को तृतीय स्थान मिला है। इन तीनों थानों में तैनात थाना प्रभारियों ने पब्लिक की समस्या सुनने से लेकर सर्वेक्षण के सभी पांच बिंदुओं पर बेहतरीन कार्य किया है। बताते चलें कि गोरखपुर जोन के एडीजी ने जून माह में जिले के थानों में तैनात थानाध्यक्षों की कार्यप्रणाली को जानने के लिए पांच बिन्दुओं पर पब्लिक अप्रूवल रेटिंग कार्यक्रम चलाया, जिसमें जनता से डायरेक्ट पोल, ट्वीटर के माध्यम से फीडबैक लिया गया। साथ ही एडीजी कार्यालय से फोन करके भी जनता से फीडबैक प्राप्त किया गया। मिले फीडबैक के विश्लेषण के बाद एडीजी द्वारा रेटिंग जारी की गई। एसपी केशव चौधरी ने बताया कि मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह को पहला स्थान, नगर कोतवाल शैलेश कुमार सिंह को दूसरा स्थान व मुर्तिहा कोतवाल शशि कुमार राणा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि जिले के तीन थाने पयागपुर, महिला थाना व कोतवाली देहात सबसे फिसड्डी थाने साबित हुए हैं। प्रथम स्थान पर आने वाले मोतीपुर थाने को मई माह के सर्वेक्षण में 19वां स्थान था, किन्तु बाद में प्रभारी निरीक्षक के रूप में मुकेश कुमार सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जनता की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए मोतीपुर को जिले में पहले स्थान पर पहुंचा दिया। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को और बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढें : जानें सांसदों के निलम्बन का नियम, इस अवधि का वेतन मिलेगा या नहीं?
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310