Bahraich : श्रमदान कर DM ने घास रोपण में किया सहयोग
संवाददाता
बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत नौसर गुमटिया में निर्माणाधीन अस्थायी गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने गौशाला में संरक्षित किये जाने वाले गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था हेतु यहॉ पर 05 एकड़ क्षेत्रफल में बोई जा रही नेपियर घास का जायज़ा लिया तथा चिलचिलाती धूप में स्वयं भी विशेषज्ञ की भांति श्रमदान कर नेपियर घास की रोपाई की तथा इस कार्य में लगे हुए श्रमिकों को बहुमूल्य सुझाव भी दिये। गौशाला के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्थायी गो-आश्रय स्थल पर गोवंशों के लिए चन्नी व भूसा गोदाम का निर्माण पूर्ण हो गया है। डीएम डॉ. चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारी बलहा संदीप कुमार को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण कर गो-आश्रय स्थल को चालू किया जाय। इस अवसर पर गौशाला परिसर में डीएम डॉ. चन्द्र ने पाकड तथा एसएसपी श्री चौधरी ने पीपल पौध का रोपण भी किया। इससे पूर्व डीएम व एसएसपी ने वन क्षेत्र नानपारा अन्तर्गत मेहरबान नगर में स्थित वन प्रभाग बहराइच की पौधशाला का निरीक्षण भी किया। यहॉ पर बताया गया कि इस नर्सरी में 04 लाख 60 पौधे तैयार किये गये थे जिसमें से 2.50 लाख पौधों का उठान हो चुका है!
यह भी पढें : हिन्दू नेता को विदेशों से मिल रही गला काटने की धमकी, FIR दर्ज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310